United Nations का खेल खत्म? Trump ने बनाया अपना 'Board of Peace', मांगे $1Bn US President Donald Trump ने Prime Minister Narendra Modi को अपने नए 'Board of Peace' में शामिल होने का न्योता दिया है. इसे Gaza Conflict को सुलझाने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब ट्रम्प इसे United Nations के विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात है इसकी मेंबरशिप फीस—Permanent Membership के लिए देशों को $1 Billion (करीब 8400 करोड़ रुपये) देने होंगे. आलोचक इसे 'Trump's UN' कह रहे हैं. क्या भारत, जो पहले ही US Tariffs का सामना कर रहा है, इस प्रस्ताव को स्वीकार करेगा? देखिये सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) की ये खास रिपोर्ट.