ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंजरवेटरी लोगों के बीच तितली और उसके पारिस्थितिकी महत्व के बारे में जागरूकता कर रही है. यह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में कावेरी और कोलिडम नदियों के बीच स्थित ऊपरी अनाईकट रिजर्व फॉरेस्ट में स्थित है. यह पार्क 27 एकड़ में फैला है और इसे एशिया के सबसे बड़े बटरफ्लाई पार्क के रूप में जाना जाता है. तिरुचिरापल्ली के जिला वन अधिकारी जी किरण ने कहा, "अब तक, हमने पार्क में तितलियों की 128 प्रजातियों की पहचान की है. यहां 200 से अधिक पौधों की प्रजातियां मौजूद हैं."