Diwali 2024: Delhi में पटाखा बैन को लेकर BJP और AAP के बीच जुबानी रॉकेट, बात Hindu-Muslim पर आई

  • 15:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2024

 

Diwali 2024: दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन को लेकर दिवाली से एक दिन पहले आज बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी रॉकेट चले...दिल्ली सरकार ने एक जनवरी तक पटाखों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और इस्तेमाल को पूरी तरह बैन कर रखा है...जहां बीजेपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के इस फैसले पर लगातार सवाल उठा रही है वहीं AAP के नेता और मंत्री बढ़ते प्रदूषण का हवाला देकर इसका बचाव कर रहे हैं...दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के लोगों से पटाखे न जलाने की अपील की और कहा कि इसका हिंदू-मुसलमान से कोई लेना-देना नहीं है। ये सच है कि पटाखे दिल्ली के इस भयावह प्रदूषण को और बढ़ाएंगे .. यहां प्रदूषण को काबू में करने के लिए ग्रैप 2 लगा हुआ लेकिन इस पर पाॅलिटिक्स हो रही है | बीजेपी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसा है तो केजरीवाल के तिहाड़ जेल से छूटने पर आम आदमी पार्टी ने पटाखे क्यों जलाए? बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पटाखों पर बैन को सनातन विरोधी करार दिया..

संबंधित वीडियो