Diwali 2024: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के नागरिकों से इस त्योहार पर पटाखे न जलाने की अपील की और कहा यह लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है... धार्मिक भावनाओं से इसे न जोड़ें... केजरीवाल ने कहा कि दिवाली परंपरागत रूप से प्रकाश और आतिशबाजी का त्योहार है, जिससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है ये ख़ास तौर से बच्चों और कमज़ोर स्वास्थ्य के लोगों के लिए बहुत नुकसानदेह है। लेकिन पटाखे चलाने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है... बीजेपी ने AAP को घेरा है और कहा है कि प्रदूषण को रोकने के लिए निश्चित ही कदम उठाने चाहिए लेकिन त्योहार के दिन पटाखे न जलाने की बात कहना सही नहीं...