NDTV रोड टू सेफ्टी मुहिम : पाठ्यक्रमों का हिस्सा होना चाहिए ट्रैफिक नियम

NDTV बीते चार सालों से DIAGEO की साझा मुहिम के साथ 'रोड टू सेफ्टी' अभियान चला रहा है. यह अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर देश में जागरुकता पैदा करने की एक कोशिश है. ये मुहिम देश में हर साल सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले लोगों के आकड़ों को सामने लाकर लोगों को सजग करने का एक प्रयास है.

संबंधित वीडियो