पुणे के एक गांव रनमला में टॉरनेडो यानी बवंडर जैसा एक नज़ारा देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने इसे कैमरे में कैद कर लिया। ये 8 जून की घटना है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सेंटर फॉर सिटीजन साइंस की टीम ने इलाके का दौरा कर इसकी जांच की। करीब 90 से 120 सेकेंड ये नज़ारा दिखा जिसके बाद काफी बारिश भी हुई। तेज हवा में कई घरों के टिन शेड उड़ गए। आम तौर पर टॉरनेडो भारत में नहीं दिखते। कई देशों में टॉरनेडो भारी तबाही मचाते हैं।