प्रधानमंत्री मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया. प्रयागराज में पीएम मोदी श्रंगवेरपुर धाम और हनुमान कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी करीब 7000 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे.