TMC MLA's Babri Controversy: Will the 'Babri Masjid' be built in Bengal? TMC MLA's announcement causes uproar!

  • 14:11
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2025

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में उबाल आ गया है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से TMC विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने ऐलान किया है कि वो 6 दिसंबर को 'बाबरी मस्जिद' की आधारशिला (Foundation Stone) रखेंगे. हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि इस मस्जिद को बनने में 3 साल लगेंगे और शिलान्यास के कार्यक्रम में 2 लाख लोग शामिल होंगे. 6 दिसंबर वही तारीख है जब अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराया गया था. टीएमसी विधायक के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे माहौल खराब करने की कोशिश बताया है. इस वीडियो में देखिए: #westbengalpolitics #babrimasjid #tmc #humayunkabir #bjpbengal #murshidabad #mamatabanerjee #beldanga #wbelection #indianpolitics

संबंधित वीडियो