पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सियासत में उबाल आ गया है. मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से TMC विधायक हुमायूं कबीर (Humayun Kabir) ने ऐलान किया है कि वो 6 दिसंबर को 'बाबरी मस्जिद' की आधारशिला (Foundation Stone) रखेंगे. हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि इस मस्जिद को बनने में 3 साल लगेंगे और शिलान्यास के कार्यक्रम में 2 लाख लोग शामिल होंगे. 6 दिसंबर वही तारीख है जब अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराया गया था. टीएमसी विधायक के इस बयान पर बीजेपी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे माहौल खराब करने की कोशिश बताया है. इस वीडियो में देखिए: #westbengalpolitics #babrimasjid #tmc #humayunkabir #bjpbengal #murshidabad #mamatabanerjee #beldanga #wbelection #indianpolitics