Bihar Elections 2025: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे बैकडोर से NRC लागू करने की साजिश बताया है। TMC का कहना है कि नागरिकता सत्यापन का अधिकार केवल गृह मंत्रालय के पास है, न कि चुनाव आयोग के। बिहार में शुरू हुई इस प्रक्रिया को लेकर TMC ने आरोप लगाया कि यह बीजेपी का एजेंडा लागू करने की कोशिश है, जिसका असली निशाना बंगाल है।