Bihar Voter List: संसद के विशेष सत्र में बिहार मतदाता सूची (Voter List) की समीक्षा को लेकर संग्राम छिड़ गया है। I.N.D.I.A. ब्लॉक के तमाम सांसद "लोकतंत्र की हत्या बंद करो" के नारों के साथ संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि बिहार चुनाव से ठीक पहले यह सब सत्ता पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। इस वीडियो में देखिए संसद से सीधी रिपोर्ट, जहां विपक्ष सरकार को घेर रहा है। साथ ही सुनिए JDU नेता और केंद्रीय मंत्री संजय झा का विपक्ष पर तीखा पलटवार, जिसमें उन्होंने इसे विपक्ष का 'हार का डर' बताया है और कहा है कि चुनाव आयोग सिर्फ बोगस वोटों को हटा रहा है।