Bihar Voter List: बिहार में जारी SIR को लेकर संसद और बिहार विधानसभा में लगातार हंगामा हो रहा है । विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर रोज़ाना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं । इस बीच बिहार के बांका लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू के सांसद गिरिधारी यादव ने भी चुनाव आयोग और SIR की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है । यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को व्यवहारिक ज्ञान नहीं है और गरीबों और अनपढ़ों की दिक्कत नहीं समझ रहा है । एनडीटीवी ने जब यादव से पूछा कि उनकी अपनी पार्टी SIR का समर्थन कर रही है तो उन्होंने एक सनसनीखेज बयान देते हुए कहा कि हम समाजवादी लोग हैं और आज एनडीए के साथ हैं और कल महागठबंधन के साथ जा सकते हैं.