Thrissur Lok Sabha Seat: त्रिशूर में त्रिकोणीय मुकाबला, किसे जीत दिलाएगी जनता? | Lok Sabha Elections

  • 4:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 18, 2024
दक्षिण भारत के केरल राज्य में कुल 20 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से एक है त्रिशूर संसदीय सीट, यानी Thrissur Parliamentary Constituency, जो अनारक्षित है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर लोकसभा सीट पर कुल 1337110 मतदाता थे, जिन्होंने INC प्रत्याशी टीएन प्रथापन को 415089 वोट देकर जिताया था. उधर, CPI उम्मीदवार राजाजी मैथ्यू थॉमस को 321456 वोट हासिल हो सके थे, और वह 93633 वोटों से हार गए थे.

संबंधित वीडियो