भारत की पीवी सिंधू (PV Sindhu) ने चीन की ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर तोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल का कांस्य पदक जीता. दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं, सिंधु की जीत पर बधाईयों का तांता लग गया है. इस मौके पर बैडमिटन खिलाड़ी पी कश्यप ने एनडीटीवी से बात की. बता दें कि रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने कमाल का परफॉर्मेंस दिखाया था. सिंधु के पदक जीतने के साथ ही भारत को अब ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं. इस मौके पर बीएफआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने एनडीटीवी से बातचीत की.