Paris Olympics 2024: दो दिन बाद खेलों का महाकुंभ पेरिस में लग रहा है। 24 जुलाई से ओलंपिक की प्रतियोगिताएं शुरू हो रही हैं, हालांकि उद्घाटन 26 जुलाई को होना है। इस बार भारत के 117 खिलाड़ी 16 खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। तीरंदाज़ी, भारोत्तोलन, जैबलिन थ्रो, मुक्केबाज़ी, बैडमिंटन, हॉकी आदि में भारत की चुनौती बेहद मज़बूत मानी जा रही है। ओलंपिक खेलों में, जहां दुनिया के सबसे समर्थ और ताकतवर नौजावन आपस में प्रतियोगिता करते हैं, वहां कामयाबी के लिए शारीरिक चुस्ती-दुरुस्ती के अलावा मानसिक मज़बूती भी काफ़ी अहम होती है। ख़ास बात ये है कि इस बार पेरिस में भारतीय खिलाड़ियों की मानसिक सेहत का ध्यान रखने के लिए पहली बार दो मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स भी होंगे. मेंटल हेल्थ टीम के ये दोनों सदस्य, डॉ. समीर पारिख और स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट दिव्या जैन हमारे साथ जुड़ रहे हैं।