INBL Pro: India में शुरू हो रही है Pro International Basketball League, कितने खिलाड़ी होंगे मालामाल?

  • 5:04
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2024

INBL Pro Under-25 Basketball League: कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड (CPBL) ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के साथ साझेदारी में बुधवार को प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (INBL Pro Under-25) के लांच की घोषणा की, जो शानदार अवसरों के साथ भारतीय बास्केटबॉल का चेहरा पूरी तरह से बदल देगी. लीग की शुरुआत 15 जनवरी 2025 को होगी, जिसमें छह टीमें चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला करेंगी. शुरुआत के बाद, रोज़ाना एक गेम खेला जाएगा. मार्च 2025 की शुरुआत में अबू धाबी में फाइनल चार मैचों के साथ इसका समापन होगा. 9 जनवरी 2025 को खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसमे भारत, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस लीग के साथ भारतीय बास्केटबॉल में नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.

संबंधित वीडियो