भारतीय रेलवे ने ट्रैक सेफ्टी को लेकर W30 तकनीक लाई है, जिसके जरिए पटरियों के डैमेज होने की वजह से होने वाली रेल दुर्घटनाओं में कमी की संभावना है. यह W14 सिस्टम से काफी बेहतर बताया जा रहा है. इस तकनीक का प्रयोग नई बन रही रेल लाइन मैं किया जाएगा.