नागरिकात कानून के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं हो इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हुए थे. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि हमें पहले से ही सूचना थी कि कुछ पड़ोसी राज्यों से आए लोग यहां हालात खराब कर सकते हैं. इसलिए हमनें पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है. हालांकि हमनें कुछ लोगों को हिरासत में जरूर लिया है.