दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान हिंसा नहीं : दिल्ली पुलिस

  • 6:13
  • प्रकाशित: दिसम्बर 19, 2019
नागरिकात कानून के खिलाफ दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा नहीं हो इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम किए हुए थे. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा कि हमें पहले से ही सूचना थी कि कुछ पड़ोसी राज्यों से आए लोग यहां हालात खराब कर सकते हैं. इसलिए हमनें पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद किया गया था. विरोध प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है. हालांकि हमनें कुछ लोगों को हिरासत में जरूर लिया है.

संबंधित वीडियो