Child Suicide Case in Maharashtra: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 14 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली. लड़की को पहली बार पीरियड्स ( What is Menstruation) हुए थे. उसे इस बारे में पहले से कुछ भी पता नहीं मालूम था. ऐसे में शरीर से अचानक रिसने लगा खून उसके लिए एक सदमे की तरह था. यह सदमा इतना बड़ा था कि उसे अपने शरीर से घिन आने लगी थी. पीरिएड्स (Periods) को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं होने के कारण लड़की इस दौरान होने वाले दर्द और ब्लिडिंग को झेल नहीं पा रही थी. उसे खुद से शर्म आने लगी थी. इन सबसे निकलने के लिए उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का इतना बड़ा कदम उठा लिया.