What Is Puberty: प्यूबर्टी वह जरूरी और सेंसिटिव दौर है जब शरीर शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरता है. यह वह समय होता है जब बचपन से युवावस्था की ओर बढ़ने की प्रक्रिया शुरू होती है. प्यूबर्टी के दौरान कई शारीरिक बदलाव होते हैं, जैसे कि हॉर्मोनल बदलाव, शरीर की संरचना में बदलाव और यौनिक विकास. इस वीडियो में हम डॉक्टर से प्यूबर्टी के बारे में जानेंगे, इसके दौरान होने वाले बदलावों पर चर्चा की गई है और यह भी जानें कि यह उम्र में कब शुरू होती है.