केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का कहना है कि कृषि कानूनों (Farm Laws) का उद्देश्य किसानों को उसकी सही उपज दिलाना है. NDTV को दिए इंटरव्यू में
गडकरी ने कहा कि नए कानूनों से बाजार या मंडी में कहीं भी किसान को उपज का ज्यादा दाम मिलेगा, वहां वह अपनी फसल बेचने को स्वतंत्र है. उन्होंने कहा कि हर किसी उत्पाद का दाम उसका उत्पादक तय करता है, लेकिन सिर्फ किसान ही है, जिसकी फसल का दाम बिचौलिया या ट्रेडर तय कर देता है. उसे उसी भाव में उपज बेचने को मजबूर होना पड़ता है. कृषि कानूनों के जरिये कंपनियों द्वारा किसानों की जमीन हड़प कर लेने की आशंका निराधार है.