मुंगेर जिले में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमों ने रैली की. दो घंटे देर से पहुंचे नित्यानंद राय ने कहा कि कोरोना का पहला टीका देकर वो बिहार की सेवा करेंगे. पांच से सात मिनट चले इस भाषण के बाद वो दूसरे रैली के लिए निकल गए..लेकिन जाते जाते कह गए कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा, "सबसे पहले बिहार में मुफ्त टीका लगाकर लोगों की सेवा की जाएगा.