ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसायटी में एक फ्लैट से पिछले दिनों 40 किलो सोना और साढ़े छह करोड़ रुपये चोरी हुए थे लेकिन इसकी शिकायत ही नहीं की गई थी. जब इस पैसे की बंदरबांट होने लगी तो चोरों में आपस में झगड़ा हो गया और पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. अब वह फ्लैट नोएडा पुलिस को मिल गया है. पुलिस के मुताबिक यह फ्लैट किसलय पांडे ने किसी और नाम से किराए पर लिया था. किसलय पांडे का अब तक पता नहीं चल सका है कि वह कहां है. किसलय और उसके पिता राममणि पांडे पर दिल्ली और एनसीआर में करोड़ों की ठगी के मामले दर्ज हैं. किसलय खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताता है लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि उसकी डिग्री ही फर्जी है.