Greater Noida Dowry Case: निक्की हत्याकांड में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ताजा गिरफ्तारी निक्की के ससुर सतवीर भाटी की हुई है. सतवीर भाटी की गिरफ्तारी निक्की के देवर रोहित भाटी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद हुई है. इससे पहले रविवार को पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी और सास दया भाटी को गिरफ्तार किया था. इस बीच निक्की हत्याकांड को लेकर एक और नई जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि दहेज की मांग के साथ-साथ निक्की का पति विपिन उसपर पार्लर बंद करना का दवाब बना रहा था. विपिन और उसके परिवारवालों को निक्की का काम करना पसंद नहीं था. साथ ही निक्की को रील बनाने से भी रोका जाता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों पती-पत्नी में रील को लेकर भी कहासुनी होती थी.