Nikki Murder Case: शादी में गाड़ी, सोना, कैश मिलने के बाद भी और दहेज के लिए निक्की को जला दिया गया... पिता की आंखों में दर्द भी है और गुस्सा भी... जिस बेटी को इतने प्यार से पाला... उसको अच्छे स्कूल-कॉलेज में पढ़ाया... उसकी शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी... लेकिन पैसे के लालच में ससुराल वालों ने इस पिता के जिगर के टुकड़े को मौत के घाट उतार दिया.