विदेश मंत्रालय ने OIC की टिप्पणी को खारिज किया, कहा- भारत सरकार सभी धर्मों को सम्मान देती है | Read

पैगंबर मोहम्‍मद पर दो बीजेपी नेताओं की टिप्‍पणियों को लेकर खाड़ी देशों की नाराजगी के बाद जहां एक नेता को निलंबित कर दिया गया है, वहीं दूसरे नेता को पार्टी से निष्‍कासित किया गया है.भारत सरकार ने टिप्‍पणियों को "अनुचित" और "संकीर्ण मानसिकता वाली" करार दिया है.

संबंधित वीडियो