काले हिरणों के शिकार के मामले में सलमान ख़ान को 5 साल की सज़ा सुनाई गई है. उनके साथ के बाकी चार कलाकारों को हालांकि बरी कर दिया गया है. सलमान ख़ान ने अब ज़मानत के लिए अपील की है जिस पर कल सुनवाई होगी, लेकिन इसका मतलब यही है कि आज की रात वो जोधपुर जेल में काटेंगे. ये वही जेल हैं जहां आसाराम, शंभूनाथ रैगर और मलखान सिंह जैसे आरोपी अलग-अलग केस में पहले से मौजूद हैं. जोधपुर CJM कोर्ट के जज ने अपने फ़ैसले में कहा कि मुल्जिम अभिनेता हैं और आम जन भी उसके काम देखकर उसका अनुसरण करते हैं. उन्होंने कहा कि सलमान ने वन्यजीव संरक्षण क़ानून के तहत संरक्षित ब्लैक बक प्रजाति के दो मूक जानवरों का गोली मार कर शिकार किया है, ऐसे में आम लोग यह देखेंगे तो उनका अनुसरण करेंगे. यह देखते हुए और बढ़ता अवैध शिकार देखते हुए यह अपराध अत्यंत गंभीर है.