Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रपति ट्रंप के मध्यस्थता वाले बयान और बिहार में मतदाता सूची जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को सोमवार से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में घेरने की तैयारी कर रहा है। विपक्ष राष्ट्रपति ट्रंप के बयानों के मद्देनजर मोदी सरकार की विदेश नीति पर भी सवाल उठा रहा है और इस पर खुद पीएम मोदी से सफाई देने की मांग कर सकता है। जबकि ऑपरेशन सिंदूर पर भारत को हुए नुकसान को लेकर स्थिति स्पष्ट करने से पहलगाम आतंकी हमले के पीछे सुरक्षा एजेंसियों की चूक जैसे मुद्दे उठाए जा सकते हैं। बिहार में सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है और विपक्ष इस पर सरकार से सफाई मांग सकता है। सरकार भी विपक्ष के इन हमलों की काट ढूंढने की रणनीति पर काम कर रही है।