दुनियाभर में AI Tools ने लोगों के लिए काफी सहूलियत पैदा कर दी है. कई देश इसे बढ़ावा देने के लिए अपने देश के लोगों के लिए इसे आसानी से उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं भारत में एआई टूल्स के सभी फीचर्स एक्सेस करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. इस मुद्दे पर राज्यसभा में आप सांसद राघव चड्ढा ने ये बात कही कि मुफ्त में देश के लोगों को AI Tools उपलब्ध कराए जाएं... #RajaSabha #RaghavChaddha #AI #ChatGPT #Grok #Gemini