सूरत में हीरा उद्योग का तीन लाख करोड़ है सालाना कारोबार

  • 2:12
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2023
डाइमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत शहर आज पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेर रहा है. सूरत हीरा उद्योग का कारोबार आज करीब तीन लाख करोड रुपए का है. खास बात ये है कि छोटे और मीडियम हीरा कारोबारी शहर के बाजारों में बेंचों और मेजों पर और खडे़- खडे़ करोडों का कारोबार कर लेते हैं. मार्किट में पूडिया पकड़ के एक लोग दूसरे लोगों को बताता है उसमें भी व्यापार हो जाता है. ऐसा ही नहीं है कि वो ऑफिस में ही होते हैं, मार्किट में भी होता है.  (Video Credit: PTI)

संबंधित वीडियो