दुनिया में अभी तक सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का खिताब अबतक अमेरिका के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के नाम था. लेकिन अब सूरत में ऑफिस बिल्डिंग तैयार हुई है जिसने पेंटागन का रिकॉर्ड तोड दिया है. ये सबसे बडा डाइमंड एक्स्चेंज है. पेंटागन को इसने पीछे छोड दिया है.