NDTV Khabar

हम भारत के लोग : स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत से हर साल इंदौर कैसे बनता है सबसे साफ़ शहर?

 Share

कचरे को हर दरवाजे से छह श्रेणियों में अलग-अलग जमा किए जाने के बाद इसके प्रसंस्करण और निपटान की टिकाऊ प्रणाली के बूते केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2023 Awards) में इंदौर लगातार सातवीं बार अव्वल रहा है. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर को इस बार नम्बर-1 का खिताब गुजरात के प्रमुख वाणिज्यिक नगर सूरत के साथ साझा करना पड़ा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com