गुजरात का सूरत शहर यूं तो डायमंड कारोबार (Surat Diamond Bourse) के लिए जाना जाता है, लेकिन अब इस शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल, सूरत में जल्द ही दुनिया की सबसे (Largest Office Building in the World) बड़ी ऑफिस बिल्डिंग बनने जा रही है. यूं तो अभी तक अमेरिका के पेंटागन को ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग माना जाता था. बताया जा रहा है कि, यहां करीब 4500 ऑफिस होंगे. इस 9 टावरों वाली 15 मंजिला बिल्डिंग का आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा नवंबर तक किया जाएगा.