सूरत डायमंड बुअर्स : कई सेक्‍टरों को फायदा होने की उम्‍मीद

  • 3:07
  • प्रकाशित: दिसम्बर 18, 2023
सूरत में डायमंड बुअर्स के नींव रखे जाने के बाद से अब तक इलाके का कायाकल्‍प हो चुका है. कभी यहां पर दूर-दूर तक वीरान मैदान था, हालांकि अब सब कुछ बदल चुका है. डायमंड सिटी की खूबसूरती में डायमंड बुअर्स की नौ शानदार इमारते चार चांद लगा रही हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि इसके कारण कई सेक्‍टरों को फायदा होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूरत डायमंड बुअर्स का रविवार को उद्घाटन किया था. 
 

संबंधित वीडियो