बेतिया से लगे चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में गांव वालों ने एक अनूठा फ़ैसला किया है- घर दो, वोट लो। गांव के ज़्यादातर लोग बेघर हैं। नेता आते हैं, घर का वादा कर जाते हैं। अब इस बार गांव वालों ने तय किया है कि वो अपना वोट उसी को देंगे जो पक्का घर बनाने का वादा करेगा।