ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर हमले की गूंज संसद तक पहुंची. राज्यसभा के उपसभापति ने इसे नस्ली हमला करार देते हुए हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि विदेशों में जब भारतीयों पर हमले होते हैं तो हम सब उसकी निंदा करते हैं, ऐसे में अपने यहां विदेशियों पर हमले को हम सही कैसे ठहरा सकते हैं.