Colombia में राष्ट्रपति पद के Candidate पर जानलेवा हमला, Rally के दौरान ताबड़तोड़ Firing, हालत नाजुक

Colombian President Candidate Attacked: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे तुर्बाय पर जानलेवा हमला हुआ है. 39 वर्षीय उरीबे को एक शख्स ने तीन गोलियां मारी, जिनमें से दो उनके सिर में लगी हैं. घटना शनिवार को एक पार्क में हुई जब उरीबे एक छोटी सी भीड़ को संबोधित कर रहे थे. हमले के तुरंत बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. कोलंबियाई मीडिया के मुताबिक, उरीबे की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

संबंधित वीडियो