YouTuber Elvish Yadav: यू ट्यूबर से लेकर रैपर और फाइनेंसर तक गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. आपने सुना होगा कल ही यू ट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग हुई. फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है. सवाल है कि अचानक सेलिब्रिटीज को टारगेट करने की वारदातें क्यों बढ़ गई है. क्या अब अंडरवर्ल्ड वाले डॉन कहलाने वालों को नए गैंगस्टर्स ने रिप्लेस कर दिया है. ये रिपोर्ट देखिए