तेजस जहाज को बुधवार को फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस मिल गया है. इसके साथ यह विमान अब भारतीय वायुसेना का हिस्सा होने जा रहा है. 123 विमानों को क्लीयरेंस दिया गया है. यह सभी विमान देश में बने हैं. एनडीटीवी ने इस हवाई जहाज का डिजाइन तैयार करने वाले जीतेंद्र यादव से बात की. जीतेंद्र यादव ने बताया कि उन्हें इस जहाज के डिजाइन को तैयार करने में 20 साल लगे. उन्होंने कहा यह बेहतरीन लड़ाकू विमान है.