Dubai Tejas Plane Crash: दुबई एयर शो के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गाय है. इस दुर्घटना में विमान के पायलट की भी मौत हो गई है. वायुसेना ने पायलट के मौत की पुष्टि की है. दुबई एयर शो में जिस समय ये दुर्घटना हुई उस दौरान कई और विमान भी टेक ऑफ करने की तैयारी में थे लेकिन इस हादसे के बाद सभी विमानों को तुरंत टेक ऑफ करने से रोक दिया गया. NDTV के अभिषेक सेन गुप्ता ने ग्राउंड जीरो से हमें हादसे के ठीक बाद एयर शो में अब कैसे हालात हैं, उसे लेकर हर बड़ी अपडेट दी.