Trump Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ दुनियाभर में विरोध की आवाज़ उठने लगी है. ट्रंप की टैरिफ नीति के विरोध में कनाडा,यूरोप में “Boycott USA” कैंपेन के चलाकर विरोध किया जा रहा है.कई देशो में अमेरिकी सामान का बहिष्कार किया जाने लगा है.ताबिश हुसैन के साथ देखिए “Boycott USA” कैंपेन ट्रंप के सामने कितनी बड़ी चुनौती बन सकती है और इसे कैसे संभालेंगे ट्रंप?