"कार्यनीति के बिना रणनीति काम नहीं करेगी": यूनिट के 25 साल के होने पर यूपी एसटीएफ प्रमुख

'उम्मीदों का प्रदेश - उत्तर प्रदेश' के तहत यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने एनडीटीवी कॉन्क्लेव में एक विशेष बातचीत में कहा कि एसटीएफ ने पिछले 25 घंटों में बहुत काम किया है. यश ने कहा, "हमने बड़े संगठित गिरोहों का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. हमारे पास हमेशा खुली छूट थी. आज अंतर यह है कि सरकार भी रणनीति के साथ मदद करती है."

संबंधित वीडियो