Syria Violence: सीरिया में विद्रोही गुटों और सरकार के बीच क्यों हो रही है संघर्ष

  • 4:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

Syria Violence: सीरिया में विद्रोही गुटों और सरकार के बीच क्यों हो रही है संघर्ष Iran | Israel | Terrorist | Protest सीरिया का प्रमुख व्यावसायिक शहर अलेप्पो फिर चर्चा के केंद्र में है. यह राजधानी दमिश्क से करीब 350 किलोमीटर उत्तर में है. विद्रोही संगठन के हमले के बाद यहां गृहयुद्ध जैसे हालात हैं. शहर की आबादी करीब 23 लाख है. इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी का अनुमान है यहां करीब 7,000 परिवार विस्थापित हुए हैं. 

संबंधित वीडियो