Syria President Bashar Al Assad News: सीरियनन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उत्तरी अलेप्पो प्रांत में तकरीबन दो लाख सीरियाई कुर्द आबादी को तुर्की समर्थक गुटों ने घेर लिया था । कुर्दों के साथ बड़े स्तर पर अनहोनी की आशंका भी है । कुर्द सीरिया में एक अल्पसंख्यक समुदाय है. इस समुदाय के लोगों की भागीदारी से बनी है कुर्द फोर्स, जो सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के बैनर तले .सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका की प्रमुख सहयोगी रही.