Bashar Al Assad Plane Crash Video: सीरिया में विद्रोहियों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में बशर असद का शासन पूरी तरह समाप्त हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों को हमले के बीच बशर असद दमिश्क से रहस्यम तरीके से छिप गए हैं। वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि असद जिस विमान से देश से बाहर जा रहे थे, वो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर अटकलें तब तेज हो गईं। वहीं ओपन-सोर्स फ्लाइट ट्रैकर्स ने खुलासा किया कि दमिश्क छोड़ने वाला आखिरी विमान इलुशिन -76 विमान था, सीरियाई एयर की फ्लाइट संख्या- 9218, जिसके बारे में माना जाता है कि वह असद को ले जा रहा था।