सीरिया जहां बशर अल असद सरकार का तख़्ता पलट हो गया है. विद्रोहियों ने एक के बाद एक सीरिया के कई शहरों पर कब्ज़े के बाद आज आख़िरकार राजनधानी दमिश्क पर भी कब्ज़ा कर लिया इसके साथ ही तुर्क़िए, इराक़, जॉर्डन, इज़रायल और लेबनान की सीमाओं से घिरा सीरिया एक नए दौर में पहुंच गया है.