Top 10 International Headlines Of The Day: सीरिया (Syria) के राष्ट्रपति बशर अल असद के भाग जाने के बाद लोग दमिश्क में मौजूद उन सुरंगों की ओर भाग रहे हैं जहां उनके अपनों के होने की उम्मीद है. इन सुरंगों में उनके अपने कैद थे. लोग इन सुरंगों के नीचे जाकर, टार्च और मोबाइल जलाकर अपने लोगों को खोज रहे हैं. कुछ लोग खंभे पर चढ़कर दीवार तोड़ रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि इन दीवारों के पीछे उनके अपनों को कैद करके रखा गया है.