Top 10 International Headlines Of The Day: गाजा में इजरायल (Israel Hamas War) का हमला लगातार जारी है, मंगलवार को भी इजरायल ने बड़ा हवाई हमला किया. फिलिस्तीन (Palestine) का दावा है कि इस हमले में एक ही परिवार के कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इजरायल का दावा है कि उसने हवाई हमले में हमास के आतंकवादी को निशाना बनाया. Syria Civil War: सीरिया पर विद्रोहियों के कब्जे के बाद सरेंडर कर चुकी सरकारी सेना के अधिकारियों और जवानों को नए पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं. इसके लिए सुलह केंद्र बनाए गए हैं उत्तरी सीरिया के लताकिया में ऐसे ही एक सुलह केंद्र के बाहर सैकड़ों सीरियाई सैनिक और अधिकारी कतार में दिखे नई अंतरिम सरकार इन्हें नए पहचान पत्र जारी कर रही है ताकि ये सीरिया में स्वतंत्र रूप से रह सकें.