महाराष्ट्र में सूखे की वजह से मिट्टी हुआ मराठवाड़ा का ‘सोना’

  • 3:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2015
महाराष्ट्र में इस साल भी सूखे का अंदेशा झेलते मराठवाड़ा का सोना ख़राब हो चुका है। सोना, यानी मौसंबी जो मराठवाड़ा में किसानों की आमदनी का मुख्य जरिया है, लेकिन 3-4 साल के सूखे ने इस सोने को खत्म कर दिया है। हालात ये हैं कि किसान अपने हाथों से मौसंबी के पेड़ों को काट रहे हैं। देखें अनुराग द्वारी की रिपोर्ट...

संबंधित वीडियो