कृति सैनन ने कहा- शिक्षा और हेल्थ बहुत जरूरी है

  • 7:09
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2019
स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम में अभिनेत्री कृति सैनन ने कहा, 'हम जो खाते हैं, वही हम हैं.' आज हम जो खा रहे हैं वो ऑर्गेनिक नहीं है, इंजेक्टेड है और उसमें कलर मिले हैं. कई चीजों को ऑयल से चमकाया जाता है और पानी से धोने के बाद भी वो ऑयल नहीं जाता. इसलिए पोषण बहुत जरूरी है.' कृति ने कहा, 'शिक्षा और हेल्थ बहुत जरूरी हैं.'

संबंधित वीडियो